अफज़लगढ़ कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव में घूम रहे 5 लावारिस बच्चों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया।
दरअसल क्षेत्र के गांव जिकरीवाला में 5 लावारिस बच्चों को नंगे पांव घूमता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौेके पर पहुंची पुलिस बच्चों को अपने साथ अफज़लगढ़ कोतवाली ले आई। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वह घर पर बिना बताए नहटौर से बस में सवार हो गये थे और गलती से यहां आ गए। जिसके बाद अफज़लगढ़ पुलिस को जानकारी जुटाने पर पता चला कि बच्चों की रिश्तेदारी निकट के ही गांव नाबका में हैं। पुलिस ने बच्चों के रिश्तेदारों को सूचना दी जिसके बाद बच्चों के माता-पिता और अन्य रिश्तेदार थाने आ गये।
बच्चों के पिता शब्बू ने बताया कि वह नहटौर के मौहल्ला नौंधना का निवासी है और रिक्शा चलाकर अपने बच्चों को पालता है। उसने बताया कि बच्चों की मां एक बच्चे के साथ अपने मायके गये हुई थी जिसके बाद 4 बच्चे बिना बताए नहटौर से वहां पहंुच गये और सुबह पांचो बच्चे घर से एक साथ निकले और भटक कर दूसरे गांव पहंुच गये लेकिन पुलिस की सूझबूझ के कारण बच्चे शीघ्र ही अपने मां-बाप को मिल गये।