पुलिस चौकी का जीर्णोद्धार के उपरांत लोकार्पण

0
282
जनपद संभल में नखासा थाना क्षेत्र स्थित रायसत्ती पुलिस चैकी का जीर्णोद्धार और नवीनीकरण का कार्य सम्पन्न हो गया। पुलिस चैकी के जीर्णोद्धार सम्पन्न होने पर संभल पुलिस अधीक्षक ने नवीनीकरण के उपरांत पुलिस चैकी का लोकार्पण किया और सभी जनसहयोगियों को बधाई दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह का कार्य जनपद के सभी पुलिस थानों और चैकियों में किया जा रहा है जिससे पुलिसकर्मियों को रहने के लिए अच्छी सुविधा और वातावरण दिया जा सके। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने मंदिर में जाकर छोटे बच्चों को फल वितरित किए। लोकर्पण कार्यक्रम में एएसपी आलोक कुमार जायसवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार, नखासा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल सिंह सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।