पुलिस कर्मियों के कटे चालान

0
260

 

 

 

 

 

 

बिजनौर पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह के निर्देश पर दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट को अनिवार्य करने की मुहिम में अब पुलिस जमीन स्तर पर कार्यवाही करती दिख रही है आमतौर पर चैकिंग के दौरान आम जनता पर कार्यवाही के साथ यातायात नियमो का उल्लघन करने पर पुलिसकर्मियों पर भी कार्यवाही किये जाने की बात होती रहती है जिसके चलते इस नियम को प्रभावी ढ़ंग से लागू कराने के लिये बिजनौर में आज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस लाईन में ही चैकिंग अभियान चला दिया गया, एसपी सिटी दिनेष सिंह के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के तहत 150 से अधिक पुलिस कर्मियों के वाहनो की चैकिंग की गई, चैकिंग के दौरान दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी बिना हेलमेट पाये जाने पर उनके चालान भी किये गये, पुलिस लाईन के अलावा स्कूल कालेजो के बाहर भी चैकिंग अभियान चलाये गये, जहां बिना लाईसेंस और बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले लोगो के चालान काटे गये, इस दौरान चैकिंग टीम ने छात्र -छात्राओं के अभिभावको को भी मौके पर बुलाकर ट्रैफिक नियमो का पालन करने के लिये जागरूक किया और जुर्माना भी वसूला गया, अभी तक चैनल भी इस अभियान को सफल बनाने के लिये लोगो से यातायात नियमो का पालन करने का आहवान करता है