बिजनौर में महिला खो-खो खिलाड़ी की हत्या के मामले में मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने बिजनौर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
दरअसल कुछ दिन पूर्व महिला खो-खो खिलाड़ी का शव बिजनौर रेलवे स्टेशन के पास से बरामद हुआ था जिसके संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी। अब इस मामले में पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की तालाश की जा रही है और मामले का जल्द से जल्द खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने महिला खिलाड़ी के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी।