पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार स्योहारा पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, साईबर क्राइम और ठगी से बचने के प्रति किया जागरूक

0
333

लोगो को साईबर क्राइम और ठगी का शिकार होने से बचाने के लिये बिजनौर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देशानुसार अब जनपद पुलिस जागरूकता अभियान चलाने में जुट गई है इसी के चलते स्योहारा पुलिस ने भी ग्रामीण क्षेत्रो में नुक्कड़ सभायें कर लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि अगर कोई भी आपसे आपकी बैंक डिटेल, एटीएम पासवर्ड या दूसरी गोपनीय जानकारी मांगता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे या फिर पुलिस अधीक्षक के व्हाट्सएप नंबर पर जानकारी दे,

 

 

 

 

 

………………………..साथ ही पुलिस ने लोगो को बताया कि अगर किसी भी विभाग को कोई अधिकारी या कर्मचारी काम करने के बदले पैसो की मांग करता है तो तुरंत पुलिस अधीक्षक या फिर डायल 100 नंबर पर इसकी सूचना दे, या फिर कोई पुलिस कर्मी ही पैसो की मांग करता है तो विभाग के अधिकारियों को अवश्य अवगत कराये, स्योहारा के अलावा अफजलगढ़ पुलिस ने भी लोगो को पैम्पलैट्स वितरित कर जागरूकर करने का प्रयास किया