लोगो को साईबर क्राइम और ठगी का शिकार होने से बचाने के लिये बिजनौर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देशानुसार अब जनपद पुलिस जागरूकता अभियान चलाने में जुट गई है इसी के चलते स्योहारा पुलिस ने भी ग्रामीण क्षेत्रो में नुक्कड़ सभायें कर लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि अगर कोई भी आपसे आपकी बैंक डिटेल, एटीएम पासवर्ड या दूसरी गोपनीय जानकारी मांगता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे या फिर पुलिस अधीक्षक के व्हाट्सएप नंबर पर जानकारी दे,
………………………..साथ ही पुलिस ने लोगो को बताया कि अगर किसी भी विभाग को कोई अधिकारी या कर्मचारी काम करने के बदले पैसो की मांग करता है तो तुरंत पुलिस अधीक्षक या फिर डायल 100 नंबर पर इसकी सूचना दे, या फिर कोई पुलिस कर्मी ही पैसो की मांग करता है तो विभाग के अधिकारियों को अवश्य अवगत कराये, स्योहारा के अलावा अफजलगढ़ पुलिस ने भी लोगो को पैम्पलैट्स वितरित कर जागरूकर करने का प्रयास किया