जनपद संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र स्थित गांव डोहरी के ग्रामीण पीने के पानी के लिए परेशान हो गये हैं। गांव में लगभग 15 से 20 इंडिया मार्का हैण्डपंप लगे हुए हैं लेकिन सभी हैण्ड पम्पों से पीला पानी आ रहा है। दरअसल गांव से 200 मीटर की दूरी पर स्थित डीएसएम शुगर मिल द्वारा कैमिकल युक्त पानी अंडरग्राउंड किया गया है जो गांव डोहरी में हैंडपंप से बाहर आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी भरने के बाद उनके बर्तन पीले पड़ जाते हैं तथा पानी पीने के बाद लोग तुरंत बीमार हो जाते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पानी के अलावा मिल से उड़ने वाला गन्ने का बुरादे के कारण भी लोग हर वक्त आंखे मलते रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मामले की शिकायत आला अधिकारियों तक भी पहंुचाई जा चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। जिसके बाद ग्रामीणों ने अमृत विचार संगठन के पदाधिकारियों को अपनी परेशानी से अवगत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस समस्या से छुटकारा नही मिलता है तो वह गांव से पलायन करने को मजबूर होंगे।