बिजनौर में डाॅक्टरो और पुलिस की लापरवाही का आलम उस वक्त देखने को मिला जब जिला अस्पताल के शव ग्रह में पिछले 2 दिनो में शवों का अंबार लग गया, पिछले 2 दिनो में पोस्टमार्टम के लिये 18 शव यहां आ चुके है लेकिन अभी तक इन शवों को पोस्टमार्टम नही हो पाया है, दअरसल जिले में पिछले 2 दिनो में सड़क हादसो, मर्डर और अन्य मामलो में 18 से ज्यादा लोगो की जान चली गई, ये सभी शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखे है लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी शवों को पीएम नही हो पाया है षवो को पोस्टमार्टम न होने से मृतक परिवार जनो में भी रोष व्याप्त है परिजनो ने डाॅक्टरो और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है
वही इस मामले में जब पोस्टमार्टम करने वाले सरकारी डाॅक्टर से जानकारी ली गई तो उन्होने बताया कि जिन शवों की कागजी कार्यवाही पूरी कर पुलिस उन्हे देती है उनका पीएम कर दिया जाता है डाॅक्टर की माने तो जिन शवों के कागज पुलिस ने उपलब्ध करा दिये है उनके पोस्टमार्टम किये जा रहे है और पीएम की लेट लतीफी में अस्पताल की कोई लापरवाही नही है