बिजनौर में पिता ने अपने ही जवान बेटे पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है। जहां उस वक्त हड़कंप मच गया जब हाजीपुर गांव के रहने वाले शाहिद ने किसी बात से नाराज होकर अपने ही सगे पुत्र गुलफाम की चाकुओं से वार कर घायल कर दिया। परिवार के लोगो ने गुलफाम को सीएचसी लेकर पहुंचे जहां से गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक गुलफाम फरीदाबाद में रहकर सैलून का काम करता था और अपने पिता के बुलावे पर गांव आया था। बताया जा रहा है कि आरोपी शाहिद 1 साल पहले हत्या के मामले में जेल से छूटकर आया था और घर पर अक्सर अपने बीवी बच्चों को परेशान करता रहता था। आरोपी शाहिद की बीवी अपने मायके गई हुई थी और बच्चे बाहर रहकर काम करते हैं।