पिता के साथ जंगल गए मासूम बच्चे पर गुलदार ने किया हमला

0
32

इन दिनों गुलदार के खौफ के मारे लोगों का जीना मुहाल हो चला है। आए दिन गुलदार मासूम बच्चों पर हमला करके जान लेने पर उतारू हो चले है। पिता के साथ जंगल खेतों पर गए मासूम बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया। बाप की चीख पुकार सुन गुलदार बच्चे को छोड़ भागा लेकिन गुलदार के इस हमले से मासूम जख्मी हो गया है जिसका इलाज चल रहा है।
पूरा मामला जनपद बिजनौर के अफज़लगढ़ क्षेत्र के ग्राम अलियारपुर जंगलों में धर्मेंद्र अपने 6 साल के बेटे के साथ खेतों पर काम कर वापस लौट रहा था कि इसी दौरान घात लगाए ईंख के खेत में छिपे गुलदार ने रास्ते में मासूम दुष्यंत पर हमला कर दिया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर पिता ने शोर मचाया तो गुलदार बच्चे को छोड़ भागा जिसकी वजह से बच्चे की जान तो बच गई लेकिन जब तक गुलदार ने मासूम बच्चे के जिस्म पर गहरे निशान देकर जख्मी हालत में कर दिया। आनन फानन में पिता ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती करा दिया है जिसका डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है।