धामपुर के वरिष्ठ समाज सेवी लाला ख्याली राम रस्तौगी की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर उनके पुत्र उ.प्र उद्योेग व्यापार मंच के प्रदेश मंत्री विरेन्द्र रस्तौगी एवं परिवार के सदस्यो ने समाज सेवा के लिये जर्सी वितरण समारोह का आयोजन किया, कड़ाके की सर्दी में जरूरतमंद लोगो को राहत पंहुचाने के लिये रस्तौगी परिवार द्वारा 800 से अधिक लोगो को गर्म जर्सियां वितरित की गई, जर्सी वितरण समारेाह में नगर की गंगा जमुनी तहजीब का नज़ारा देखने को मिला, जहंा विरेन्द्र रस्तौगी की माता मीना रस्तौगी, षहर इमाम मुफ्ती कमर, गिरी महाराज, डा. कमाल अहमद, रविन्द्र रस्तौगी, योगेश रस्तोैगी और अतिथियों ने जरूरत मंद लोगो को जर्सियां वितरित की, इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है इसलियें प्रत्येक व्यक्ति को जरूरत मंदो के काम आना चाहिए, जर्सी वितरण कार्यक्रम में जाति धर्म से उपर उठकर जरूरतमंद लोगो की मदद की गई, कार्यक्रम में नगर के सर्व धर्म समाज के लोग और भारी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे