बिजनौर के पोस्ट ऑफिस में बना पासपोर्ट कार्यालय का भवन दुर्घनाआंे का दावत दे रहा है महीने भर के अंदर ये दूसरा मामला है जब पास पोर्ट ऑफिस की छत से दोबार मलबा गिर गया, जिस वक्त मलबा गिरा उस वक्त मौके पर कोई मौजूद नही था नही तो बड़ा हादसा सकता था, दरअसल जनपद भर से रोजा़ना भारी संख्या में लोग यहां पासपोर्ट बनवाने आते है ऐसे में कार्यालय का जर्जर भवन कभी भी कोई बड़ा हदसा करवा सकता है और विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे है