ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौर पालिका बोर्ड की बैठक समपन द्वारा abhitaknews - अप्रैल 30, 2022 0 283 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नहटौर मे पालिका बोर्ड की बैठक मे वर्ष 2022-23 में सर्व सम्मति से 20 करोड़ 91 लाख 75 हजार की आय और 20 करोड 66 लाख 26 हजार 400 रुपये अनुमानित व्यय सहित 25 लाख 48 हजार 600 रुपये की बचत का बजट पास किया गया। बैठक में नगर की सीमा पर स्थित झील पार्क में चौकीदारों की तैनाती तथा अन्य कार्यों के लिए कर्मचारियों की तैनाती करने सहित 11 प्रस्ताव सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किए।पालिका सभागार में आयोजित बैठक में वरिष्ठ लिपिक मसूद अहमद ने सदस्यों के सामने आय व्यय का बजट रखा । पेश बजट को बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति के साथ ध्वनिमत से पास कर दिया। पालिका चेयरपर्सन फिरोजा अंसारी ने प्रस्तुत बजट को सर्वसम्मति से पास होने पर सभी सभासदों का आभार व्यक्त किया। वर्ष 2016 में सफाई कर्मचारियों के 14 दिन के कटे वेतन के निस्तारण हेतु 3 सभासदों की एक समिति बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ। चेयरपर्सन फिरोजा अंसारी की अध्यक्षता और अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार के संचालन में आयोजित बैठक में सभासदों सहित समस्त पालिकाकर्मी मौजूद रहे।