
पालिका सभागार में आयोजित बैठक में वरिष्ठ लिपिक मसूद अहमद ने सदस्यों के सामने आय व्यय का बजट रखा । पेश बजट को बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति के साथ ध्वनिमत से पास कर दिया। पालिका चेयरपर्सन फिरोजा अंसारी ने प्रस्तुत बजट को सर्वसम्मति से पास होने पर सभी सभासदों का आभार व्यक्त किया। वर्ष 2016 में सफाई कर्मचारियों के 14 दिन के कटे वेतन के निस्तारण हेतु 3 सभासदों की एक समिति बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ। चेयरपर्सन फिरोजा अंसारी की अध्यक्षता और अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार के संचालन में आयोजित बैठक में सभासदों सहित समस्त पालिकाकर्मी मौजूद रहे।