पालिका टीम ने हटवया अवैध अतिक्रमण

0
293

नगीना में नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी इन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व में पालिका टीम ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से अवैध अतिक्रमण हटवाया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पालिका टीम और थाना प्रभारी द्वारा अचानक चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदार सकते में आ गए और उनमें खलबली मच गई।
नगीना में अतिक्रमणकारियों ने नगर के साथ-साथ हाईवे पर भी अतिक्रमण कर रखा था जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। अभियान से पूर्व पालिका टीम द्वारा अतिक्रणकारियों को कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी भी दी गई थी लेकिन उन्होंने अतिक्रमण नही हटाया। जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पालिका टीम ने जे.सी.बी. की मदद से अवैध अतिक्रमण को क्षतिग्रस्त करा दिया। इस दौरान पालिका टीम के साथ पुलिस प्रशासन भी भारी संख्या में मुस्तैद रहा।