धामपुर में नगर पालिका की टीम ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर पिछले करीब डेढ़ दशक से किरायेदारी वाली भूमि से अवैध कब्ज़ा हटवाया। इस दौरान कब्ज़ाधारियों के विरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।
जानकारी के अनुसार नगर की बड़ी मंडी में नगर पालिका की भूमि हरिकिशन तथा अजय शर्मा बालूजा के नाम से किरायेदारी वाली भूमि है। आरोप है कि हरिकिशन के वारिसों ने नगर पालिका की अजय शर्मा के नाम किराये वाली भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर रखा था तथा उनका रास्ता रोककर आवागमन पूरी तरह बंद कर रखा था। इस मामले में अजय शर्मा बार बार नगर पालिका से अवैध कब्ज़ा हटवाकर उनकी भूमि को खाली कराने की मांग करते आ रहे थे। बताया जा रहा है कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर नायब तहसीलदार परमानन्द श्रीवास्तव तथा पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार के नेतृत्व में पालिका टीम भारी पुलिस बल के साथ विवादित स्थल पर पहुंची। पालिका टीम ने जैसे ही अवैध कब्ज़ा हटाना शुरू किया तो दूसरे पक्ष ने विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच नोंकझोंक भी हुई मगर विरोध करने वालों को पुलिस की मदद से खदेड़ दिया गया। इसके बाद पालिका की टीम ने भूमि पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। इस मौके पर नायाब तहसीलदार परमानन्द श्रीवास्तव ने बताया कि उच्चाधिकारियो के आदेश पर यह कार्यवाही की जा रही है। यह भूमि पालिका की सम्पत्ति है इसलिए इस भूमि को अवैध कब्ज़े से मुक्त कराकर किरायेदार अजय शर्मा को सौंपा जायेगा। इस दौरान जेई नेपाल सिंह, पुष्पेन्द्र सक्सैना, सम्पत्ति लिपिक विशाल अग्रवाल सहित पालिका टीम और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।