जनपद बिजनौर के नगीना में वाटर पार्क बनने से लोगों में खुशी की लहर है वहीं दूसरी ओर नजीबाबाद में लोगों के चेहरे पर मायूसी है। नजीबाबाद की जनता का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है। दरअसल रसगुल्लों के लिए प्रसिद्ध नगीना में वाटर पार्क बनने के बाद लोगों में खुशी का माहौल है। लोग बढ़-चढ़ कर वाटर पार्क में घूमने जा रहे है और वाटर बोटिंग का भी आनंद ले रहे हैं। नगीना नगर पालिका द्वारा कराये गये इस कार्य की चैतरफा प्रशंसा हो रही है। वहीं नजीबाबाद के लेाग जनप्रतिनिधियों द्वारा किये गये तमाम वादों के बाद भी पार्क के लिए तरस रहे हैं। नजीबाबाद की जनता नगर के अंदर एक पार्क की मांग कर रही है जिसके लिए उन्होने बीते कई वर्षों से जनप्रतिधियों से आस लगाई हुई है। नजीबाबादवासियों का आरोप है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा वादा किये जाने के बाद भी अब तक पार्क निर्माण का कार्य शुरू नही हो पाया है। आपको बता दें कि नजीबाबाद में पिछले 10 साल से जनप्रतिनिधियों द्वारा पार्क बनवाने की बात की जा रही है जिसके लिए चिन्हित भूमि पर कई बार थोड़ा-थोड़ा काम होकर रूक गया है। और अगर वर्तमान में पार्क की भूमि की स्थिति देखी जाये तो वहां बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उक्त पार्क की भूमि पर सफाई व्यवस्था की भी कोई व्यवस्था नही है और कई बार इन झाड़ियों से सांप निकलकर उनके घरों की तरफ आ जाते हैं जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। वहीं नगर पालिका नजीबाबाद की चेयरपर्सन के पुत्र शाहबाज खान ने शहर से बाहर होने की बात कहते हुए कहा कि पार्क का बजट भेजा हुआ है, बजट पास होते ही कार्य शुरू करा दिया जायेगा।