नगीना क्षेत्र के गांव कोटकादर में प्राचीन समय से कल्याणमल देवता मंदिर परिसर में लगने वाला मेला इस वर्ष कोरोना गाईडलाईन्स के चलते नही लगाया गया। लाॅकडाउन के दृष्टिगत प्रशासन की मनाही के बावजूद भी श्रद्धालू प्रसाद चढ़ाने के लिए कई किलोमीटर तक पैदल चलकर मंदिर तक जा रहे हैं। मंदिर कमेटी के प्रचार मंत्री राजीव शर्मा ने बताया कि प्रशासन की गाईडलाईन्स के अनुसार मंदिर परिसर में मेले का आयोजन नही किया गया है और मंदिर के गेट पर भी ताला लगाया हुआ है। प्रशासन और मंदिर कमेटी के मना करने के बावजूद भी श्रद्धालु भारी संख्या में मंदिर पर पहुंच रहे हैं और मंदिर के गेट पर ही प्रसाद चढ़ा रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी श्रद्धालुओं की श्रद्धा के आगे नतमस्तक नज़र आया।