पानी से हुई तबाही, ग्रामीण परेशान

0
296

अफज़लगढ़ क्षेत्र के गांव झाड़पुर में पानी की निकासी न होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार भारी वर्षा होने के बाद अब तक भी लोग उबर नही पा रहे हैं। पानी से हुई तबाही के निशान अब तक अपनी गवाही दे रहे हैं। मार्गों पर कई कई फुट पानी भरा है। पानी भरा होने के कारण ग्रामीणों  का कोई आवश्यक कार्य नही हो पा रहा है। इस संबंध में ग्राम प्रधान कपिल सैनी ने बताया कि उनके गांव के नजदीक ही रामगंगा नदी बह रही है। पहाड़ों पर हुई बारिश और उसके बाद रामगंगा नदी से छोड़े गये पानी के कारण गांव के रास्तों और खेतों में पानी जमा है। जिससे ग्रामीणों की उड़द, धान और गन्ने की खेती चैपट हो गई। वहीं पशुओं के लिये चारा जुटाने के लिए भी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। सप्ताह बीत जाने के बाद भी किसी अधिकारी के सुध न लेने पर ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की मदद से खूंटे गाड़ कर खेतों तक जाने का प्रबंध कराया। वहीं ग्रामीणों ने गन्ने व धाान में खड़े पानी से हुये नुकसान की भरपाई हेतु सरकार से मुआवज़े की गुहार लगाई है।
वहीं इस संबंध में उपजिलाधिकारी विजय वर्धन का कहना है कि मौका मुआयना कर नियमानुसार मुआवज़ा दिलाये जाने का प्रयास किया जायेगा।