जलीलपुर खादर क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव, मध्य गंगा नदी के पानी की चपेट में बाढ़ आने से, जलीलपुर बिजनौर रोड, चांदपुर हस्तिनापुर पर पानी चलने से मार्ग बंद है।
दरअसल, विकास खंड जलीलपुर के गांव रायपुर खादर। जलालपुर। दत्तियाना। जमालुद्दीनपुर। खद्दन स्याली। मीरापुर सीकरी। सलेमपुर खादर आदि, गांव में बाढ़ की चपेट मे आने से फसले हुई जलमग्न। खेतों मे चल रहा लगभग 4 5 फीट पानी। टापू बने लोगों के घर मीरापुर सीकरी में लोगों के घर टापू में तब्दील हो गए, और ग्रामीण अपने घरों में कैद होकर रह गए। पुलिस अधीक्षक बिजनौर, नीरज कुमार जादौन। उपजिलाधिकारी चांदपुर, रीतु रानी। पुलिस क्षेत्राधिकारी चांदपुर, सर्वम कुमार ने बाढ़ग्रस्त गावों का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। और सुरक्षा की लिहाज से पुलिस को अलर्ट कर दिया है। जलीलपुर बिजली घर पर तैनात अवर अभियंता मनोज शर्मा ने बताया कि, उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार खादर क्षेत्र के गांव दत्तियाना। खद्दन स्याली। मुदापुरा। सुल्तानपुर खादर। मीरापुर शीकरी। रायपुर खादर। जलीलपुर। सलेमपुर आदि की विघुत आपूर्ति पानी कम होने तक बंद रहेगीं।