पहले चरण की मतदान प्रक्रिया में पश्चिमी उत्तरप्रदेश की 8 लोकसभा सीटो पर शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान सम्पन्न हुआ, जिसके चलते बिजनौर लोकसभा सीट पर भी वोटिंग हुई, बिजनौर लोकसभा सीट की 5 विधानसभाओं पुरकाजी, हस्तिनापुर, मीरापुर, बिजनौर और चांदपुर विधानसभा पर मतदान हुआ, बिजनौर जनपद में पड़ने वाली बिजनौर और चांदपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केन्द्रो पर सुबह सवेरे से ही मतदाताओं की लंबी लंबी लाईने देखने को मिली, मतदान को लेकर महिलाओं, बुजुर्गो सहित हर वर्ग के मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला, बिजनौर चांदपुर में कई मतदान केन्द्रो पर ईवीएम में खराबी आने के कारण मतदान कई घंटो तक प्रभावित भी रहा, मतदान को षांतिपूर्ण और निश्पक्ष ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिये मतदान केन्द्रो पर भारी संख्या में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई, मतदान केन्द्रो का जायजा लेने के लिये दिन भर अधिकारी मतदान केन्द्रो का निरीक्षण करते रहे, खुद जिलानिर्वाचनअधिकारी सुजीत कुमार और पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया और मतदाताओं व मतदान अधिकारियों से जानकारी ली