स्योहारा में सड़क किनारे खड़े एक षख्स पर तेजाबी हमले की खबर से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई, बताया जा रहा है कि नगर के मौहल्ला जोषीयान निवासी राॅबिन रामलीला ग्रांउड के पास खड़ा था तभी बाईक पर आये दो युवको ने राॅबिन पर तेजाब से हमला कर दिया, जिससे वो बुरी तहर झुलस गया, स्थानीय लोगो ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया, पीड़ित राॅबिन ने अपने साले पर ही हमला करने का आरोप लगाया है