अपराधरामपुर पहली बारिश ही नही झेल पाई करोड़ो की लागत से बनी सड़क द्वारा abhitaknews - जुलाई 11, 2019 0 286 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रामपुर के टांडा में करोड़ो की लागत से बनी सड़क ने पहली ही बारिष में भ्रश्टाचारी की पोल खोल कर रख दी, दरअसल पहली ही बारिष में सड़क का आधा हिस्सा खेतो में टूटकर गिर गया, षिकायत के बाद जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को जांच के आदेष दिये है दरअसल रामपुर की टांडा तहसील में आदर्ष नगर योजना के अंतर्गत 3 करोड़ 24 लाख की लागत से बनाई गई महज 700 मीटर की इंटरलाकिंग सड़क लगभग 6 महीने पहले बनाई गई थी, लेकिन करोड़ो की लागत से बनी छोटी सी सड़क ही मानसून की पहली बारिष की बोछारो में ही धाराषायी हो गई, सड़क निर्माण के दौरान भी स्थानीय लोगो ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरेाप लगाया था लेकिन उस वक्त कोई सुनवाई नही हुई, सड़क बनने के बाद कुछ ही महीनो में सामग्री ने अपना रंग दिखा दिया, लोगो ने मामले की षिकायत जिलाधिकारी से की तो जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को मामले की जांच कराने के आदेष दे दिये है।