जनपद संभल के रजपुरा पुलिस द्वारा पशु तस्करों को पकड़ने का एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें पुलिस को तीन तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा द्वारा पशु वतस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में आज पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी जब 3 पशु तस्कर एक बछड़े को रजपुरा तथा हयातनगर थाना क्षेत्र के बॉर्डर से पार करके संभल ले जा रहे थे। लेकिन सूचना पाकर पुलिस ने रजपुरा और हयातनगर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर तीनों पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार पशु तस्करों ने बताया कि वह गोवंश के जानवरों को बेहोशी की दवा देकर गाड़ी में ले जाते थे तथा किसी के द्वारा पकडे जाने पर डरा धमकाने के लिए वह नाजायज़ हत्यारों का प्रयोग भी करते थे। गिरफ्तार पशु तस्करों से एक गौवंश बछड़ा, एक तमंचा, जिंदा कारतूस तथा सैंटरो गाड़ी भी बरामद की गई है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नईम पुत्र मोबिन, सुहैब पुत्र रहीस तथा अल्तमस पुत्र नवी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मुकदमा दर्ज कर पशु क्रूरता अधिनियम में पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।