ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौरशिक्षा पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया द्वारा abhitaknews - मार्च 23, 2022 0 293 FacebookTwitterPinterestWhatsApp अफजलगढ़ के गांव शिवपुरी में एक पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय गो रक्षक दल के रास्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी श्याम जी महाराज व पशु चिकित्सक धीरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वही राष्ट्रीय गौरक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी श्याम जी महाराज ने जानकारी देते हुये बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला उ0 प्र0 सरकार की मुख्य प्राथमिकता में हैं। जिसमें चलता फिरता औषधालय की प्रतीक गौमाता के नश्ल सुधार भी योजना में हैं। आरोग्य मेले से अनगिनत गौवंश एवं अन्य पशुओं को निशुल्क इलाज से पशु पालकों को बड़ी राहत मिली हे अफजलगढ़ पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पशुधन विभाग की ओर से गांव शिवपुरी में ब्लाक स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला आयोजन किया जा रहा है जिसमे पशुओं के कृमि नाशक, बांझपन रोग का परीक्षण व चिकित्सको की टीम ने गांव में घर घर जाकर सेकड़ो पशुओ को गलाघोंटू रोधी वैक्सीन लगाई। मेले में पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों सहित दर्जनों पशु पालकों ने भाग लिया।