रेहड़ में पहली बार आयोजित होने जा रही वाली तीन दिवसीय जल क्रीड़ा प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। खेलो का शुभारंभ रविवार से होगा।
शासन की मंशा के अनुरूप पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये प्रशासनिक अधिकारियों की कोशिशें रंग लाती दिखाई दे रही है। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटन शुरू होने के बाद अब पीलीडैम पर तीन दिवसीय वाटर स्पोर्टस को लेकर सभी तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी है। एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 7 मई रविवार से मंगलवार 9 मई तक आयोजित तीन दिवसीय वाटर गेम्स मे कायकिंग, कैनोइंग आदि प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएंगी। जिसमे देश के विभिन्न राज्यो के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता की तैयारियों में सिंचाई विभाग। लोक निर्माण। आपूर्ति। राजस्व एवं पर्यटन विभाग सहयोग दे रहे है। वाटर गेम्स को लेकर क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है।