स्योहारा में आईआई एन टी कम्प्यूटर सैंटर पर पीएमजी दिशा के अंतर्गत उत्तीर्ण लाभार्थी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर जनसेवा केन्द्र संचालक शारिक जैदी ने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का संचालन सीएससी ई गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत 18 से 60 साल तक की उम्र के लोगों को डिजिटल प्रशिक्षण कराया जाता है और 10 दिन के प्रशिक्षण के बाद आॅनलाईन परीक्षा कराई जाती है। परीक्षा के उपरांत उत्तीर्ण लाभाथियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जाते हैं। इसी क्रम में आॅनलाईन परीक्षा पास करने वाले लाभान्वित 10 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं।