अपराधबिजनौर पराली जलाने पर किसान गिरफ़्तार द्वारा abhitaknews - नवम्बर 20, 2019 0 249 FacebookTwitterPinterestWhatsApp शासन प्रशासन के लाख आहवान के बाद भी बिजनौर में किसान बैखौफियत के साथ खेतो में पराली जलाने में लगे हुए है हांलाकि जिला प्रषासन ने पराली, कूड़ा करकट जलाकर प्रदूशण फैलाने वाले लोगो के सख्त कार्यवाही अम्ल में लाने की चेतावनी भी दी है इतना ही मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम गुलालवाली में अपने खेत पर पराली जलाने केा लेकर एक किसान को गिरफ़्तार भी किया गया है पराली जलाने को लेकर किसान गुमरेष सिंह को हिरासत में लिया गया है पुलिस ने किसान के खिलाफ प्रदुषण फैलाने और वातावरण खराब करने के मामले में 278, 291 और 290 धाराओं में कार्यवाही की है उधर जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने किसानो से पराली न जलाने का आहवान किया है