परमिट निरस्त करने पर वनगुर्जरो में रोष

0
280
नजीबाबाद में वनविभाग द्वारा जंगल क्षेत्र में सालो से रह रहे वनगुर्जरो के परमिट निरस्त किये जाने के मामले को लेकर वनगुर्जरो में रोश व्याप्त है दरअसल वनगुर्जरो ने नजीबाबाद डीएफओं पर 70 वनगुर्जरो का नोटिस निरस्त करने का आरोप लगाते हुए उन्हे जबदस्ती बेघर करने की आरोप मढ़ा है मामले को लेकर वनगुर्जरो ने उपजिलाधिकारी नजीबाबाद को एक ज्ञापन सौंपकर भी वनविभाग की कार्यवाही का विरोध जताया है
उधर नजीबाबाद डीएफओं का कहना है कि क्षेत्र में जितने वनगुर्जरो को परमिट दिया गया है वर्तमान संख्या में उससे कही ज्यादा संख्या में लोगो ने वहां रहना षुरू कर दिया है जिससे वन्य जीवन प्रभावित हो रहा है और वन्य जीवो पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा रहा है