खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सद्भावना मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया तथा धामपुर पत्रकार संघ क्लब के बीच आयोजित किया गया। धामपुर पत्रकार संघ की टीम ने आखिरी बाल तक रोमांच से भरे मैच को 5 रनों से जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
आर एस एम इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित सद्भावना मैत्री क्रिकेट मैच मैं धामपुर पत्रकार संघ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवरों के मैच में वसीम शेख 28 तथा अक्षत अग्रवाल ने 60 रनों का योगदान देते हुए पहले विकेट के लिए 102 रन जोड़े। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे भूपेंद्र शर्मा ने 13, महेश शर्मा ने 13 तथा धीरज ने 4 रनों बनाते हुए निर्धारित 15 ओवर में 153 रन का लक्ष्य रोटरी क्लब को मैच जीतने के लिए दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोटरी क्लब की टीम ने अच्छी शुरुआत होने के बावजूद पुलकित माहेश्वरी ने 23, मनीष गर्ग ने 40, तथा गुरदीप सिंह ने नॉटआउट रहते हुए 34 रनों का योगदान दिया। निर्धारित 15 ओवर समाप्त होने तक रोटरी क्लब की टीम मात्र 148 रन ही बना सकी। इस प्रकार धामपुर पत्रकार संघ की टीम ने यह मैच 5 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अक्षत अग्रवाल को दिया गया। इससे पूर्व क्रिकेट मैच का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री भूपेंद्र सिंह बॉबी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर व शॉट लगाकर किया। दोनों अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इस तरह के आयोजन समय-समय पर होने चाहिए। अंपायर की भूमिका में सोनू बाल्मीकि तथा विनीत कौशिक मौजूद रहे। जबकि हास्य से भरी कमेंट्री करते हुए आदर्श कुमार तथा पालिका सभासद जितेंद्र गोयल ने मैदान पर मौजूद सभी लोगों का जमकर मनोरंजन किया। बालाजी स्पोर्ट्स के संचालक तरुण शर्मा द्वारा रोटरी विनर 2021 ट्रॉफी मैच जीतने वाली टीम धामपुर पत्रकार संघ के खिलाड़ियों को दी गई। धामपुर पत्रकार संघ की टीम ने भी मैच का आयोजन करने वाली रोटरी क्लब पदाधिकारियों सहित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन संजय वर्मा एवं धामपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया।आयोजन में रोटरी क्लब के गवर्नर हिरदेश कुमार गुप्ता, अनुपम अग्रवाल, विपिन गुप्ता, जितेंद्र गोयल, डा. कुशाग्र सक्सेना, सतपाल सिंह चावला, रणजीत सिंह नंदा, एसपी सलूजा, तरुण शर्मा, विवेक अग्रवाल, मयंक गुप्ता, अजीत चावला, पवन सलूजा, गगनदीप सिंह, सुमित अग्रवाल, संजय वर्मा एड., तथा धामपुर पत्रकार संघ की तरफ से राहुल श्याम, सचिन अग्रवाल, शरद राजवंशी, विकास पुष्पक, धीरज शर्मा, आर.के.आर्य, अंकित अग्रवाल, दिनेश प्रजापति, विमल चैहान अंकुर गुप्ता, अक्षय राजवंशी, अर्पित ठाकुर आदि का सहयोग रहा।