जनपद बिजनौर के शेरकोट थाने में तैनात मुंशी ने पत्रकार से अभद्र व्यवहार किया जिससे पत्रकारों में भारी रोश व्याप्त है। दरअल बात यह है कि बीते दिनों एक रेप पीड़िता महिला रिपोर्ट दर्ज कराने थाने के चक्कर कांट रही थी, जिसकी सूचना मिलने पर थाना शेरकोट में कवरेेज करने पहुंचे नगर के वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार व आरिफ ख्वाजा ने जैसे ही पूरी मामले की जानकारी लेना चाहि तभी थाने में तैनात मुंशी सुनील कुमार ने पत्रकार अमित कुमार व आरिफ ख्वाजा के साथ अभद्रता की गयी और पहरे पर तैनात सिपाही ने धक्के देकर बाहर निकलवा दिया इतना ही नही मुंषी द्वारा न्याय के लिए बने थान जैसे सार्वजनिक स्थान पर जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। घटना से क्षुब्द्व पत्रकार अमित कुमार रवि ने डीआईजी मुरादाबाद को अपनी साथ हुई घटना के बारे में जारकारी दी । जिसमें डीआईजी मुरादाबाद ने पुरे प्रकरण की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ सुनीता दहिया को सौंप दी । वही पत्रकारों से अभद्रता व्यवहार करने वाले मुंषी के खिलाफ कार्यवाही ने होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनिता दहिया ने मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही करने का पत्रकारों का आश्वाशन दिलाया