
दरअसल नहटौर के गांव सलारपुर निवासी राजाउद्दीन की बेटी जेनब की शादी कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मंगोलपुरा निवासी फहीम से 3 वर्ष पहले हुई थी इसी दौरान पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई पत्नी जैनब अपने मायके रहने लगी इसी बात से हताश होकर नाराज पति अपने साथ भारी मात्रा में असलाह लेकर ससुराल पहुंच गया। और दिनदहाड़े जेनब पर पिस्टल तान दी इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने बमुश्किल आरोपी पति फहीम को पकड़ लिया। आरोपी ने एक गठरी में पिस्टल भारी मात्रा में कारतूस चॉपर व तमंचा रखा हुआ था। हंगामा होता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई मोहल्ले वासियों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया आरोपी पति को पुलिस थाने ले गई और पूछताछ की जा रही है नहटौर थाने के क्राइम इंस्पेक्टर मुकेश कुमार का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लिया है पूछताछ की जा रही है