देश भर के साथ जनपद भर में करवा चौथ का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया, इस मौके पर महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिये निर्जल व्रत रखा और रात को चांद देखकर व्रत खोला, करवा चौथ के मौके पर महिलाओं ने पंरपरागत तौर पर करवा चौथ की कथा सुनी और पति की लंबी उम्र के लिये पूजा अर्चना की, एक तरफ जहां घरो में करवा चौथ का त्यौहारा मनाया गया वहीं बिजनौर के कलैक्ट्रेट में भी करवा चौथ मनाई गई, दरअसल कलैक्ट्रेट में धरने पर बैठे किसानो की पत्नियां कलैक्ट्रेट में ही पहुँच गई जहां धरना रत किसानेा की पत्नियों ने चांद और पति को देखकर व्रत खोला