पटाखे छोड़ने को लेकर हुए विवाद में महिला की मौत

0
313

नगीना क्षेत्र के गांव हसन अलीपुर में पटाखे छोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक महिला की मौत हो गई। पीड़ित परिजनों ने आरोपियों  के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने में तहरीर दी है।
दरअसल गांव हसन अलीपुर में दीपावली की रात को चन्द्रपाल सिंह के मकान के सामने गांव के दबंग लोगों ने पटाखे छोड़ने शुरू कर दिये। मकान स्वामी के पटाखे छोड़ने से मना करने के बावजूद भी दबंग वहीं पटाखे छोड़ते रहे और ज्यादा विरोध करने पर चन्द्रपाल सिंह और उनके परिवार पर दबंगों ने हमला बोल दिया और उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी। हमले में  चन्द्रपाल सिंह, उनके बेटे, पत्नी और बहु घायल हो गये। हमले में गंभीर रूप से घायल चन्द्रपाल सिंह अपनी पत्नी दयावती को उपचार के लिए अस्पताल ले गये जहां से उनकी हालत को गंभीर देखते हुए पहले बिजनौर और फिर मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि मेरठ में उपचार के दौरान चन्द्रपाल सिंह की पत्नी दयावती की मौत हो गई। जहां से पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को गांव लाया गया। घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता अनूप वाल्मीकि और नीरज विश्नोई सहित नेता गांव में पहुंचे  और पंचायत में बैठकर आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया। वहीं मामले को संज्ञान में  लेते हुए पुलिस ने भी आरोपियों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से गांव में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।