जलीलपुर में रजवाहे की पटरी टूटने से लोगों के घरों में भरा पानी,रास्ते में पानी भरने से ब्लाक मुख्यालय से दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा। ब्लॉक कालोनी में बनी बाढ जैसी स्थिति
जानकारी के अनुसार जलीलपुर ब्लाक बाजार के पास से लक्ष्मीधर रजवाहा निकल रहा है। पिछले कई दिनों से नहर में पानी फुल चल रहा था। रजवाहे कि पटरीयो से भी पानी ऊतर रहा था। सुबह लगभग 6 बजे जलीलपुर बाजार मे स्थित आरा मशीन के सामने राजवाहे की पटरी टूट गई। जिससे जलीलपुर बसंतपुर रोड़ पर तीन से चार फीट तक पानी भर जाने के कारण रास्ता बंद हो गया और आबादी में पानी आ गया। आबादी में पानी आने से चरन सिंह पुत्र हरिया सिंह के घर मे दो से तीन फीट तक पानी भर गया। घर मे पानी भरने से कच्चा राशन भीग गया वही ब्लाक जलीलपुर निवासी सुरेश सैनी की लड़की की शादी थी । रजावाहे कि पटरी टूटने से टेंट मे पानी भर गया था। जैसे तैसे कर उन्होंने दूसरी जगह टेंट लगाकर बारात को रोकने, खाने कि व्यवस्था की। किसान कय्यूम ने बताया कि सुबह वह अपने खेतों पर धूमने के लिए गया था। वहां पर उन्होंने रजवाहे की पटरी टूटी देख संबंधित कर्मचारियों को फोन पर सूचना दी। सूचना देने के कई घंटो बाद कर्मचारी मौके पर आये और नहर को बंद कराया गया।