नेत्र चिकित्सक का अटैचमेंट हटाये जाने से मरीज़ परेशान

0
304

अफज़लगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से नेत्र चिकित्सका का अटैचमेंट  हटाये जाने के कारण नेत्र रोग संबंधी मरीज़ों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि अफज़लगढ़ सीएचसी में धामपुर सीएचसी से आप्टोमेटिक्स अनिल कुमार को सप्ताह में एक दिन के लिए अटैच किया गया था जिसके चलते प्रत्येक बुधवार को अफज़लगढ़ सीएचसी में वह मरीज़ों को देखते थे। लेकिन किन्ही कारणों के चलते बीते बुधवार के बाद से उन्हें अफज़लगढ़ सीएचसी से हटा दिया गया किन्तु इस दौरान उनके द्वारा आंख बनवाने के लिए मुरादाबाद भेजे गये मरीज़ परेशान हो गये। क्योंकि आंख बनवाने के उपरांत जब आंख पर पट्टी बंधे मरीज़ अफज़लगढ़ सीएचसी में पहुंचे  तो नेत्र चिकित्सक को वहां न पाकर परेशान हो गये। परेशान मरीज़ों ने एसीएमओ से निवेदन करते हुए अफज़लगढ़ सीएचसी में नेत्र चिकित्सक की व्यवस्था सुचारू रूप से कराये जाने की मांग की है।
वहीं इस संबंध में सीएमओ विजय गोयल का कहना है कि पूर्व चिकित्सक को एक माह के लिये चेतावनी पत्र दिया गया है जिसके बाद कोई व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने  कहा कि जिन मरीज़़ों को नेत्र संबंधी परामर्श लेना है वह बिजनौर जिला अस्पताल में आकर अपना इलाज करा सकते हैं।