नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सदाफल निवासी लोगो ने गांव में पानी निकासी की समस्या का समाधान न होने पर नूरपुर विधायक नईमुलहसन के खिलाफ प्रदर्षन कर दिया, दरअसल गांव में विधायक निधि द्वारा एक सीसी रोड का निर्माण कराया गया था, आरोप है कि जब रोड बन रही थी तो ग्रामीणो ने पानी निकासी की समस्या बताते हुए पूरे रास्ते का निर्माण कराने की मांग की थी लेकिन हठधर्मिता के चलते ठेकेदार ने अपनी मनमानी की और अब गांव में पानी की निकासी नही हो पा रही,मामलेे को लेकर ग्रामीणो ने आज विधायक के खिलाफ अपने गुस्से का इज़हार किया