नि:शुल्क अपने घर गये क्वारंटीन मजदूर

0
252
जनपद बिजनौर में बाहर से काम करने आये मजदूरों को उनके पैतृक जिलों में भिजवाने का सिलसिला लगातार जारी है, दरअसल कोरोना वायरस के चलते बाहर काम कर रहे मजदूर अपने अपने घर को वापस लोैट रहे हैं, जिन्हें दूसरे जनपदों मे क्वारंटीन किया गया था, अब इन मजदूरों की क्वारंटीन अवधि पूरी होने के बाद इन्हें रोडवेज बसों के ज़रिये निशुल्क घर भेजा जा रहा है, धामपुर से 14 रोडवेज़ बसो को सोशल डिस्टेंसिंग को रवाना किया गया, प्रषासन द्वारा इन मजदूरों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया