कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेष भर में बचाव के लिए प्रषासन अलग-अलग स्तर पर कार्य कर रहा है और लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक अभियान भी चलाये जा रहे हैं। इसके बावजूद भी कुछ लोग नियमों को उल्लंघन करते नज़र आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला है जनपद बिजनौर के नजीबाबाद का जहां थाना क्षेत्र के जलालाबाद में प्रति सप्ताह लगने वाले जुमेरात का बाज़ार अब भी लगाया जा रहा है। एक तरफ तो जनपद बिजनौर में जिलाधिकारी द्वारा आगामी 16 फरवरी तक धारा 144 लागू की गई है, जनपद में कोरोना के केस भी प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं लेकिन इन सब बातों को अनदेखा कर बाज़ार का आयोजन किया जा रहा है। लापरवाह लोगों की भीड़ भी बाज़ार में खरीदारे करने के लिए घूमती दिख रही है। बाज़ार को बंद करवाने के लिए नजीबाबाद पुलिस द्वारा माइक लेकर अनाउंस तो किया जा रहा है मगर बाजार लगवाने वाले ठेकेदारों के सामने पुलिस का अनाउंस फीका नज़र आ रहा है।