ताज़ा खबरें नाव में बाईक रखकर रास्ता पार कर रहे ग्रामीण द्वारा abhitaknews - जून 25, 2021 0 279 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बीते दिनों गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण आई बाढ़ के कारण चांदपुर से मेरठ को जोड़ने वाले रास्ते पर बना पुलिस बाढ़ के तेज़ बहाव के कारण क्षतिग्रस्त होकर पानी में बह गया था जिसके कारण आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ का पानी सड़क से तो उतर गया है लेकिन किसानों की फसलें अभी भी पानी में पूरी तरह से डूबी हुई हैं। हस्तिनापुर के निकट गांव भीकुंड में बना पुल टूट जाने के कारण आने-जाने वालों को नाव से रास्ता पार करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि राशन, सब्ज़ी और खाद्य सामग्री के लिए बाज़ार जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त रोड सही कराकर रास्ता खुलवाने की मांग की है।