नाला निर्माण को लेकर धरने पर बैठे शिवसैनिक

0
256
धामपुर का ईकड़ा नाला नगर में अब लोगो के लिये बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है कई दिनो से हो रही भारी बारिष के चलते नगर की कई कालोनियां जलमग्न है देर रात अचानक जलस्तर बढ़ने से कई घरो में पानी घुस गया, नगर के मौहल्ला बाड़वान में सैंट मैरी रोड पर लगभग 3 फिट पानी भरा है और पानी का जलस्तर लगातार बढ़ ही रहा है पानी आने से ईकड़ा के किनारे बने घरो में पानी घुस गया, उधर मौहल्ला बाड़वान में पानी निकासी को लेकर सबसे बड़ी समस्या बनी ईकड़ा नाला का समाधान न होने पर षिवसैनिक धामपुर नगरपालिका में धरने पर बैठ गये, बताते चले कि लंबे समय से मांग और आवष्यकता होने पर भी मौहल्ला बाड़वान में ईकड़ा नाले का निर्माण नही कराया गया, हालाकि इस मामले को लेकर कई बार स्थानीय नगरपालिका, तहसील प्रषासन और जिला प्रषासन को अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई जिसके चलते हर साल बरसात के दिनो में मौहल्ला बाड़वान के कई घरो में पानी भर जाता है और लोगो को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है षिवसैना जिला प्रमुखा आर के आर्य ने कहा कि नाला निर्माण को लेकर तहसील स्तर से लेकर बिजनौर स्तर और पोर्टल पर भी षिकायत दर्ज की गई लेकिन कोई समाधान नही हुआ ऐसे में स्थानीय लोग गंदे पानी के बीच रहने को मजबूर है षिवसैनिको ने चेतावनी दी है कि जल्द अगर पानी की निकासी को लेकर प्रबंध नही किये गये तो षिवसैना स्थानीय लोगो केा साथ लेकर आंदोलन करेगी