सरकार की मंशा के अनुरूप गरीबों को नही मिल पा रहा है आवास योजना का लाभ। प्रधान की अनसुनी के चलते गरीब परिवार पन्नी की झुग्गियों में जीवन काटने को मजबूर हैं। अफज़लगढ़ क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर राजौरी निवासी जहीर आलम का भी यही हाल है। जहीर आलम का कहना है कि वह बहुत गरीब व्यक्ति है, जैसे-तैसे मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता है। जहीर आलम के अनुसार अधिकारियों की उदासीनता के चलते उसका परिवार पन्नी की झुग्गियों में रहने को मजबूर है और भारी बरसात के मौसम में पेड़ों के नीचे शरण लेकर वह अपने परिवार की जान बचाता है। जहीर आलम ग्राम प्रधान तथा अधिकारियों से अपना मकान बनवाने के लिए कई बार गुहार लगा चुका है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हो रही है। जिसके बाद पीड़ित ने जिलाधिकारी से समस्या का निदान कराने की गुहार लगाई है।