जनपद संभल के धनारी में बस स्टैण्ड के निकट से गुजर रही रेलवे लाईन पर गायों के कटने का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है। बीते दिन एक बार फिर रेलवे फाटक के समीप कुछ गाय कट गई जिन्हे प्रशासन ने आनन-फानन में दफना दिया लेकिन दो गायों को जिंदा हालत में तड़पते हुए वहीं छोड़ दिया। सूचना मिलने पर भाकियू अराजनैतिक असली के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और प्शु विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पशु विभाग के चिकित्सकों ने घायल गायों का उपचार किया। वहीं गायों की दुर्दशा देखकर भाकियू अराजनैतिक असली के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। भाकियू के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषिपाल सिंह ने कहा कि लगातार रेलवे लाईन पर गौवंशीय प्शुओ के कटने का सिलसिला जारी है। जबकि घटनास्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर ही गौशाला संचालित है साथ ही थाने में भी एक अस्थाई गौशाला संचालित की जा रही है। इसके बावजूद भी गौमाता की दूर्दशा बनी हुई है। उनहोंने कहा कि यदि शासन प्रशासन गंभीरता के साथ समस्या का समाधान नही करता है तो भाकियू अराजनैतिक असली आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी।