नहरो में पानी न छोड़ने पर सिंचाई विभाग दफ़्तर में तालाबंदी की चेतावनी

0
277

 

 

 

 

 

एक तरफ चिलचिलाती गर्मी से जहां इंसान परेशान है वहीं किसानो की खेतो में खड़ी फसले भी गर्मी का मार झेल रही है ऐसे में सिंचाई विभाग द्वारा नहरो में अभी तक पानी न छोड़े जाने से किसानो की चिंता और बढ़ रही है दरअसल सिंचाई विभाग ने नहरो में पानी सप्लाई बंद कर रखी है जिसके चलते किसानो की फसले सूखने के कगार पर खड़ी है विभागीय अधिकारी षासनादेष का हवाला देते हुए नहरो में सिल्ट सफाई होने तक पानी न छोड़ने की बात कह रहे है मामले को लेकर बिजनौर में आज किसानो ने सिंचाई विभाग के दफ़्तर पर धावा बोल दिया, दरअसल जिले में कुल मिलाकर 289 नदी व नहरे है जिनमें से 231 नहरे ऐसी है जो कृशि भूमि की सिंचाई का काम करती है इन नहरो से लगभग 4 हज़ार क्यूसेक पानी से लगभग 94 हज़ार हैक्टेयर कृशि भूमि की सिंचाई की जाती है लेकिन विभागीय कार गुजारी के कारण इन नहरो में इन दिनो पानी नही है जिससे किसान परेषान है