अपराधघटनायें नहटौर हिंसा में मारे गये सुलेमान के परिजनों ने पुलिस के खिलाफ दी तहरीर द्वारा abhitaknews - दिसम्बर 30, 2019 0 250 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जुमें की नमाज़ के बाद हिंसक प्रदर्शन में पुलिस की गोली लगने से 2 लोगो की मौत के मामले में पुलिस पर कार्यवाही हुई है मामले में नहटौर थानाध्यक्ष सहित पुलिस कर्मियों पर के खिलाफ मृतक के परिजनो ने तहरीर दी है दरअसल बीती 20 दिसंबर को जुमे की नमाज़ बाद भड़की हिंसा में सुलेमान नामक युवक की मौत हो गई थी, सुलेमान पिछले कई सालो से घर पर ही रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था, परिजनो ने पुलिस को सुलेमान की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए तहरीर दी है वहीं इस घटना को लेकर एसपी देहात विष्वजीत श्रीवास्तव ने सोषल मीडिया सेल के माध्यम से बताया कि सुलेमान के भाई की तरफ से तहरीर दी गई थी, तहरीर प्राप्त कर रिसीविंग दे दी गई है चूकि इस क्रम में पहले ही मुकदमा दर्ज है इसलियें फिर से एफआईआर नही हो सकती है तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है