नहटौर हिंसा में मारे गये और घायलो को आर्थिक मदद देने पहुंचे सपा नेता

0
260
एनआरसी और सीएए के विरोध को लेकर नहटौर में जुमें की नमाज के बाद प्रदर्षन के दौरान भड़की हिंसा में जहां 2 युवको की मौत हो गई थी वहीं एक शख्स
घायल हो गया था, इस घटना के बाद मृतको और घायल के घर राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों के आने जाने का सिलसिला चला, इसी क्रम में सपा सुप्रीमो अखिलेष यादव के निर्देष पर पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में सपा नेताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल भी मृतको और घायलो के परिजनो से मिलने पहुंचे थे, पीड़ितो से मिलने के बाद धर्मेन्द्र यादव ने उन्हे आर्थिक मदद देने का भी आष्वासन दिया था, जिसके बाद आज पूर्व सांसद एवं सपा राश्ट्रीय महासचिव धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में सपा नेताओं का प्रतिनिधि मण्डल नहटौर पहंुचे और मृतक परिजनो और धायल को सहायता राषि के चैक सौेंपे, पीड़ितो की मदद के लिये सपा ने आगे आते हुए मृतक परिजनो को 5-5 लाख और घायल को 50 हज़ार का सहायता राषि चैक सौंपा, चैक सौंपने के दौरान उनके साथ सपा के तीनो विधायक तसलीम अहमद, मनोज पारस, नईमुलहसन, पूर्व मंत्री ठा0 मूलचंद चैहान, सहित भारी संख्या में सपा नेतागण मौजूद रहे, इस दौरान धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि एनआरसी के खिलाफ उनका विरोध जारी रहेगा, उन्होने सरकार पर दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए लोगो के खिलाफ किये गये झूठे मुकदमे वापिस लेने की मांग की