नहटौर—हंगामे की भेट चढ़ी पालिका बोर्ड की बैठक

0
260

नहटौर नगरपालिका के सभागार में पालिका बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया, लेकिन एक बार फिर बोर्ड की बैठक हंगामे की भेट चढ़ गई, बोर्ड बैठक में विपक्षी सभासद पूर्व की भांति ही अपनी मांगो पर अड़े रहे, हंगामा इतना बढ़ा की पक्ष विपष के सभासद आपस में भिड़ने को उतारू हो गये, पालिका सभागार कुश्ती का अखाड़ा बनते दिखा, हंगामे के चलते एक बार फिर बजट पास नही हो सका को बैठक स्थगित करनी पड़ी।