नहटौर में किया गया मुशायरे का आयोजन

0
359

जनपद बिजनौर के नहटौर स्थित मौहल्ला सादात सहदरी में मशहूर शायर चांद फटाफट की निगरानी में एक मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज़ से आये शायरों ने अपने कलाम पेश कर सभी का मन मोह लिया। मुशायरे का उद्घाटन चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी ने फीता काटकर और सैयद अवैस जकी ने शमा रोशन कर किया। हाजी मौ0 अली की सदारत में चल रहे मुशायरे के दौरान बाहर से आये शायरों ने बेहतरीन कलाम पेश कर सुनने वालों के दिलों में घर कर लिया और इस तरह रात भर मुशायरा चलता रहा। मुशायरे में शायरों के साथ-साथ नगर और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।