गर्मी आते ही लोग और खासकर बच्चे पानी की तरफ दौड़ पड़ते है लेकिन नदी नालो और तालाबो में नहाना कभी कभी जान जोखिम में डालना हो जाता है तस्वीरे नहटौर में पड़ने वाली गागन नदी की है जहां छोटे छोटे अपनी जान की परवाह किये बगैर पुल से छलांग लगा रहे है हांलाकि सिचाई विभाग ने बैराज पर साफ शब्दों में नदी में न नहाने की चेतावनी भी लिख रखी है लेकिन हादसो को दरकिनार कर ये बच्चे नदी में पुल से कूद कूद कर मौत की छलांग लगाने से नही डर रहे, इन बच्चो के माता पिता को भी ये सोचना चाहिये कि अगर कोई हादसा हो गया तो उनके परिवार पर क्या बीतेगी, हैरत की बात ये कि नदी में नहाने वाले ज्यादातर लोग कम उम्र के बच्चे ही दिखे, इन बच्चो और इनके माता पिता को भी ये समझना चाहिये कि जरा सी लापरवाही इनकी जान भी ले सकती है