नशे के कारोबार को किया जाएगा खत्म

0
302
सरकार की मंशा के तहत यूपी के हर जिलों में नशे के फल फूल रहे कारोबार पर अंकुश लगाने के मकसद से बिजनौर में डीएम और एसपी ने नशा मुक्ति अभियान की शुरूआत करते हुए कमर कस ली है।भोली भाली जनता व स्कूली बच्चों को ड्रग्स लेने ,नशे की दवा गोली, इंजेक्शन लेने की लत लगाने वाले नशे की आदत डालने वाले ड्रग्स माफियाओं पर बिजनौर में से अभियान की शुरुआत की गई ,जल्दी ही कई सफेद पॉश भी ड्रग्स के कारोबार में लिप्त समाज के सामने बेनकाब होंगे साथ ही नशे की लत लगाने वाले माफियाओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल की सलाखों में धकेला जाएगा।बिजनौर डीएम एसपी ने अपने ख़ुफ़िया तन्त्रो की ड्यूटी लगा दी है जल्द नशे के धंधे में लिप्त नशा कारोबारियों पर नकेल कसे जाने की तय्यारी शुरू हो गई है।