सरकारी सूचनायेंहेल्थ नशा मुक्ति अभियान में की गोष्टी द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 13, 2022 0 309 FacebookTwitterPinterestWhatsApp चांदपुर मे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, तथा डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर बिजनौर, द्वारा थाना चांदपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित सौभाग्य गार्डन में जनपद में व्यापक स्तर पर नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान ’नया सवेरा’ के दृष्टिगत जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों/व्यापारियो/ग्राम प्रधानों/विद्यार्थियों के साथ गोष्ठी की गई। पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा बताया गया कि जनपद मे बढ रही नशे की प्रवृत्ति चिंता का विषय है। इस पर अंकुश लगाने हेतु नया सवेरा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत दो चरणों में क्रमबद्ध तरीके से कार्यवाही की जा रही है। प्रथम चरण में अवैध नशा व्यापारियों की धरपकड़ कर उनको जेल भेजा जा रहा है तथा द्वितीय चरण में नशे का शिकार हो चुके ऐसे युवक जो स्वेच्छा से समाज की मुख्य धारा में वापस आना चाहते है, ऐसे युवाओं के घरों पर जाकर उनकी काउंसलिग कर परिजनों की सहमति से उचित इलाज कराया जा रहा है। हाल ही में जनपद बिजनौर के 03 युवकों को दैनिक जरुरतों के सामान की किट देकर नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभिभावको से अनुरोध किया गया कि अपने बच्चो को नशे से दूर रखने हेतु समय – समय पर उनके बैग, रुमाल आदि चेक करते रहे कि कही कोई फ्लूड आदि की खुशबू उसके बैग/रुमाल/कपडो से तो नही आ रही है। साथ ही स्कूल में आयोजित होने वाली पैरेन्ट-टीचर मीटिंग में अवश्य जाए और अपने बच्चो के विषय में आवश्यक जानकारी प्राप्त करें।