नहटौर में एक नवविवाहिता ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता ने पति व सास पर दहेज की मांग पूरी न होने पर पुत्री को मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल नगीना थानाक्षेत्र के ग्राम सैदपुर गज्जू उर्फ पखनपुर निवासी नफीस अहमद पुत्र नसरुद्दीन ने अपनी पुत्री इशल की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार करीब सात माह पूर्व नहटौर के ग्राम करीमपुर मुबारक निवासी इसराइल पुत्र आशर उर्फ अरशद के साथ की थी। आरोप है कि दहेज के लालची शादी के कुछ दिन बाद से ही विवाहिता को अतिरिक्त दहेज लाने के लिए तंग करते हुए 50 हजार रुपये तथा बाइक की मांग करने लगे। आरोप है कि पिता द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर इशल के पति इसराइल तथा सास मुशरा ने रात्रि में विवाहिता को फाँसी के फंदे पर लटकाकर मौत के घाट उतार दिया। उधर ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात इशल ओर उसके पति इसराइल में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद दोनों अलग अलग कमरे में सो गए थे। प्रातः जब मृतका की सास मुशरा सेहरी के लिए इशल को उठाने गई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर उसने अपने पुत्र इसराइल ओर पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन फिर भी दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर इशल का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति इसराइल तथा सास मुशरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।